ख़ुशनुमा अहसास
तमन्नाओं के सफर की बेशब्री से इंतजार था,
वो पल,वो क्षण,
वो सिसकी,
वो दर्द,
वो सिहरन,
वो शर्माना,
वो मुड़कर निहारना,
अपलक ताकना,
टकटकी लगाकर देखना,
शर्म से लाल होना,
इजहार न करना,
मुस्कुराना पर क्यों यह पता न लगना,
भूख न लगना,
नींद उड़ जाना,
समय का अहसास न होना,
ऐनक निहारना,
जुल्फ़ी सिटना,
सजना - सँवरना,
क्या यही पहला प्यार है ?
No comments:
Post a Comment