मैं भावुक हूँ , बहुत ज्यादा, इसे बोलचाल की भाषा में इमोशनल कहा जाता है । सभी लोग पर सच्चा प्यार है पर लालच और स्वार्थ से घृणा । लोभी, झूठे, मक्कार, आदि को तिरस्कृत निगाहों से देखता हूँ । बदले की भावना भावुक ह्रदय होने के कारण तुरन्त गुस्सा आने के बाद भी थोड़ी ही देर में सागर में आई अचानक तूफान के पश्चात हृदय और मन एकदम शांतचित हो जाता है । जीवन में कभी भी बदले की भावना से कार्य नहीं किया हूँ । मैं दम्भी नहीं हूँ और नाही अहंकारी । अपने से छोटों, कनीज़ों और अधीनस्थों को कभी भी लिखित या दुर्भावनापूर्ण व्यबहार नहीं किया हूँ । यद्द्पि कि मैं एक कठोर प्रशासक हूँ और डांट तक हीं में मैं विश्वास करता हूँ । नियम से विपरीत कार्य किया जाना बिल्कुल पसंद नहीं है और जान बूझकर सपने में भी गलती नहीं कर सकता हूँ । पैरवी और रसूख के बल पर गलत कार्य किये जाने के दबाब को दुगने प्रहार से ढकेल देता हूँ । पैरवी और जानबूझकर अज्ञानी दीखने वाले व्यक्ति पसंद नहीं है । साफगोई मेरी दिनचर्या है ।
Thursday, February 14, 2019
मेरी कमजोरी और .....ताकत
मैं भावुक हूँ , बहुत ज्यादा, इसे बोलचाल की भाषा में इमोशनल कहा जाता है । सभी लोग पर सच्चा प्यार है पर लालच और स्वार्थ से घृणा । लोभी, झूठे, मक्कार, आदि को तिरस्कृत निगाहों से देखता हूँ । बदले की भावना भावुक ह्रदय होने के कारण तुरन्त गुस्सा आने के बाद भी थोड़ी ही देर में सागर में आई अचानक तूफान के पश्चात हृदय और मन एकदम शांतचित हो जाता है । जीवन में कभी भी बदले की भावना से कार्य नहीं किया हूँ । मैं दम्भी नहीं हूँ और नाही अहंकारी । अपने से छोटों, कनीज़ों और अधीनस्थों को कभी भी लिखित या दुर्भावनापूर्ण व्यबहार नहीं किया हूँ । यद्द्पि कि मैं एक कठोर प्रशासक हूँ और डांट तक हीं में मैं विश्वास करता हूँ । नियम से विपरीत कार्य किया जाना बिल्कुल पसंद नहीं है और जान बूझकर सपने में भी गलती नहीं कर सकता हूँ । पैरवी और रसूख के बल पर गलत कार्य किये जाने के दबाब को दुगने प्रहार से ढकेल देता हूँ । पैरवी और जानबूझकर अज्ञानी दीखने वाले व्यक्ति पसंद नहीं है । साफगोई मेरी दिनचर्या है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)