Monday, April 7, 2014

आज की बेटियां

बेटी निकलती है तो कोंख़ से ही न , फिर क्यों कहते हो कि न निकलो छोटे  कपडे पहन कर मत जाओ इधर उधर ...
पर .
बेटी को क्यों नहीं कहते की तुम ही मेरी नाज़ हो निकलो बाहर शान से,
.
बेटी को कहते हो कि घर की इज्ज़त खराब मत करना पर बेटे  को क्यों नहीं ?
.
इज्ज़त से खिलवाड़ बेटा करता है न की बेटी , फिर भी घर की चौखट लांघने से बेटी को क्यों मना  करते हो ?
.
हर घर में बेटा गर्ल फ्रेंड की बात करता है शान से, पर अगर कोई बेटी गलती से किसी लड़के का मुहं से नाम उच्चारण कर दी, तो उसकी उसी समय शामत आ जाती है क्यों ?.
.
बेटे की गर्ल फ्रेंड की बात हंस के सुनते हो , बेटी की क्यों नहीं ?.
बेटा घुमे गर्ल फ्रेंड के साथ तो नौज़वान, और बेटी अकेले घर से भी न निकले, यह कैसा है न्याय ?
.
बेटी अगर अपनी सहेली से सेल फ़ोन पर बात करती है; तो कहते हो बेशर्म,
बेटे को सेल फ़ोन और इंटरनेट पर सर्फ करने में क्यों समझते हो आधुनिक .
.
अब भी जागो समय अब शेष है कम से कम बेटी बेटा का फर्क तो मत करो, . दो आज़ादी सामान रूप से दोनों को,
..................... क्यों करते हो फर्क दोनों में ?

No comments:

Post a Comment